गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर पर प्रशासन सतर्क, लक्ष्मणझूला क्षेत्र में लगातार की जा रही निगरानी

 

गत दिवस से जनपद में हो रही लगातार अतिवृष्टि के चलते प्रशासन व पुलिस विभाग द्वारा स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। नदियों के जलस्तर में हो रही लगातार वृद्धि को देखते हुए यमकेश्वर के लक्ष्मणझूला क्षेत्र, देवप्रयाग व श्रीनगर में नदी से सटे क्षेत्रों में पुलिस, राजस्व तथा स्थानीय निकाय के अधिकारियों द्वारा सतत निगरानी की जा रही है।

 

क्षेत्र में निवास कर रहे लोगों को लगातार सतर्क किया जा रहा है तथा नदी के प्रवाह क्षेत्र से दूर रहने की अपील की जा रही है। प्रशासन द्वारा ध्वनि यंत्रों व व्यक्तिगत सम्पर्क के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि की आशंका को रोका जा सके।

 

जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया द्वारा भी संबंधित अधिकारियों को सतर्कता बरतने व किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *