देर रात देहरादून में जिला प्रशासन की पांच टीमों द्वारा शहर में बियर बार और पब पर ताबड़-तोड़ छापेमारी की गई। जिलाधिकारी देहरादून पहचान छुपाकर अपने निजी वाहन से रेकी करते हुए देर रात चलने वाले बार और पब में पहुंचे। किशननगर चौक के निकय ब्रिस्टल बार रात साढ़े 11 बजे को खुला पाया गया, जिसमें ताला लगाकर उप जिलाधिकारी ने चाबी अपने कब्जे में लेते हुए, बार संचालक के विरुद्ध कार्यवाही की।
वही रियोन बार के मैनेजर पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए, जहा प्रशाशन की टीम से अभद्रता की गई थी। वही राल्फ पब पर निर्धारित समय के बाद शराब परोसने पर कार्यवाही की गई। एक साथ जगह हुई इस कार्यवाही में जुर्माना लगाने के साथ ही बार सील भी किए गए।