जिलाधिकारी देहरादून सवीन बंसल ने निर्देशित किया कि जनपद में नेशनल खेलों के चलते 14 फरवरी तक सडक कटिंग की अनुमति नहीं है। हालांकि जिलाधिकारी ने निर्माणदायी संस्थानों को सडक कटिंग के बगैर साइड में परियोजनाओं के कार्य की अनुमति देते हुए जल्द ही कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। बताया कि सड़क पर मलबा, गड्डे, या क्षतिग्रस्त जल संयोजन दिखाई देते है तो संबंधित विभाग के अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सडक क्रासिंग वाले स्थानों पर विद्युत, पेयजल, सीवर लाइन विछाने के लिए 15 फरवरी के बाद केवल रात्रि में 10 से सुबह 5 बजे तक ही अनुमति रहेगी। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि रात्रि में ही काम पूरा होने के बाद ड्रेन को बंद किया जाए। ताकि कोई दुर्घटना या आम लोगों को कोई परेशानी न हो।
देहरादून में सड़क पर मलबा, गड्डे, या टूटी पड़ी पाइपलाइन मिलने पर संबंधित विभाग पर होगी कार्यवाही
