कांवड़ यात्रा के दौरान पौड़ी जनपद पुलिस द्वारा साउंड पॉल्यूशन करने वाले मोडिफाइड साइलेंसर लगाने और रैश ड्राइविंग करने वाले चालकों पर कार्यवाही लगातार जारी है, जिसमे वाहनों को सीज करने के साथ ही वाहनों में लगे रेट्रो साइलेंसरों को भी मौके पर ही निकलवा दिया गया है। SSP पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने निर्देश पर चारधाम यात्रा और कांवड़ यात्रा के दौरान श्रीनगर में विशेष चेकिंग अभियान चलाकर रैट्रो साइलेंसर लगे दोपहिया वाहनों और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। धर्म के नाम पर लोगों को परेशान करने, जाम लगाने वाले, साउंड पॉल्यूशन करने वाले और हाइवे पर दूसरे की जान के लिए खतरा बनने वाले इस तरह के वाहनों पर पिछले एक हफ्ते में कुल 102 दोपहिया वाहन चालकों पर कार्यवाही करने के साथ ही 9 मोटरसाइकिलों को सीज किया गया और 8 दोपहिया चालकों के चालान कर कोर्ट में भेजे गए। पुलिस द्वारा जनपद में ये कार्यवाही लगातार जारी है।
नियम तोड़ने वाले, साउंड पॉल्यूशन करने वाले चालकों पर कार्यवाही
