कोटद्वार में पुलिस द्वारा किरायेदारों और कर्मचारियों का सत्यापन अभियान लगातार जारी है। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने और बाहरी व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए SSP पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर बाहर से कोटद्वार और पहाड़ों में आने वाले किरायेदारों और कर्मचारियों का सत्यापन चेक किया जा रहा है। पुलिस द्वारा सत्यापन के लिए लगातार जागरूक करने के बाद भी जिन मकान मालिकों, दुकानदारों और फैक्ट्री मालिकों ने अपने स्टाफ का सत्यापन नहीं कराया है ऐसे 36 लोगों पर पुलिस ने कार्यवाही की है। इनमें ज्यादातर लकड़ी पड़ाव, गाड़ीघाट, झूला बस्ती, स्टेडियम कॉलोनी और कलालघाटी के लोग है। पुलिस द्वारा इन सभी का दस दस हजार रुपए का चालान किया है। नगर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने और बाहरी व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए कोटद्वार कोतवाली पुलिस का ये अभियान लगातार जारी है।
कर्मचारियों और किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 36 लोगों पर कार्यवाही
