SSP पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही लगातार जारी है। जिसके चलते आज कोटद्वार में एक बार फिर कोतवाली पुलिस द्वारा राजस्व विभाग और नगर निगम की टीम के साथ मिलकर सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना लाइसेंस के फड रेहड़ी लगाने वाले लोगों पर नगर निगम द्वारा जुर्माने की कार्यवाही की गई और पुलिस टीम द्वारा दुकानों में बाहरी व्यक्तियों के बिना सत्यापन के अपनी दुकानों पर नौकर रखने वाले 6 दुकानदारों पर पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए साठ हजार रूपये का जुर्माना किया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा कोटद्वार के गोखले मार्ग, स्टेशन रोड, झण्डा चौक, नजीबाबाद रोड और लालबत्ती चौक पर अवैध अतिक्रमण कर ठेली, रेहड़ी और फड लगाने वाले दुकानदारों को भी हटाया गया।
अतिक्रमण करने और नौकरों का सत्यापन ना करने वाले दुकानदारों के खिलाफ हुई कार्यवाही
