लडकियों के अश्लील विडियो बनाकर ब्लैक मेल करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जिला मुख्यालय पौड़ी में पुलिस ने मोबाइल ऐप के जरिए लड़कियों से दोस्ती कर अपना शिकार बनाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। हालही में पौड़ी निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पौडी में तहरीर देते हुए बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी नाबालिग बहन का अश्लील विडियो बनाकर वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी देने के साथ ही अपने साथ रहने के लिये लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा है। जिसपर पुलिस ने तुरंत ही मुकदमा दर्ज करते हुए पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। वही SSP लोकेश्वर सिंह ने मामले की गंभीरता और नाबालिग से सबंधित मामले को देखते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। जिसपर कोतवाली पौड़ी इंचार्ज कमलेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही में तकनीकी सर्विलांस की मदद से इस घटना में अभियुक्त साहिल का नाम प्रकाश में आया। साहिल निवासी बागपत को पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है। पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा पुलिस को बताया गया कि उसके द्वारा Ola Party live App के माध्यम से लडकियों से दोस्ती कर और उसके बाद उनके न्यूड विडियो बनाकर उनको अपने साथ रहने और शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए ब्लैक मेल किया जाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *