उत्तराखंड कावन मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को नियमों का पालन कराने में पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। जिसके तहत कल तय मानको से ऊपर DJ लाने वालों पर हरिद्वार पुलिस ने सख्ती दिखाई है। और इन्हें हरिद्वार बॉर्डर पर ही रोक दिया गया। पुलिस ने मंगलौर क्षेत्र से करीब 40 से अधिक डीजे उतरवाकर वापस भिजवाये है। कांवड़ मेला को शांतिपूर्ण और मर्यादित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए हरिद्वार पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है। इसी क्रम में मंगलौर क्षेत्र में तय मानकों से अधिक क्षमता वाले DJ सिस्टम लाने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई। यह सभी DJ तय ध्वनि सीमा, साइज और नियमों के विरुद्ध पाए गए थे। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कोई भी DJ तय मानकों के विपरीत पाया गया तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी, जिसमें DJ को सीज करना, वाहन जब्त करना और जरूरत पड़ने पर मुकदमा दर्ज भी किया जाएगा।
कावड़ियों के 40 DJ उतरवाए, नियमों के अनुसार कावड़ यात्रा कराने को लेकर पुलिस मुस्तैद
