यूपी के बिजनौर जनपद में बीते 9 फरवरी को ग्राम टांडा माईदास की गैस एजेंसी पर कार्यरत एक कर्मचारी कोटकादर बैंक में पैसा जमा करके वापस लौट रहा था, जैसे ही वह मदरसा अनवर जाल हुदा के सामने पहुंचा तो अचानक उसकी मोटर साइकिल गिर गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया पास पड़ोस के लोगों ने इंसानियत का परिचय देते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन स्थिति गंभीर देखते हुए नजीबाबाद के चिकित्सकों ने उसे बिजनौर रेफर कर दिया बिजनौर जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ग्राम जहानाबाद खोबडा निवासी रवि कुमार उम्र 25 वर्ष पुत्र सुरेश टांडा माई दास में एचपी गैस एजेंसी पर कार्य करता चा आज वह करीब 3:00 बजे कोटकादर के बैंक में कैश जमा करने आया था कैश जमा करके वह वापस टांडा माई दास लौट रहा था जैसे ही वह मदरसा अनवर उल हुदा के सामने पहुंचा तो अचानक उसकी मोटरसाइकिल गिर गई सड़क पर गिरने से उसके सर में गंभीर चोट आई और वह वहीं लहू लुहान हो गया आसपास के दुकानदार एकत्रित हो गए। दुकानदारों में एक मुस्लिम दुकानदार मोहम्मद अहसान युवक के परिचित चे एहसान उसे उठाकर तत्काल नजीबाबाद के एक प्राइवेट चिकित्सालय ले गए, लेकिन उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे सीएचसी रेफर कर दिया वहां पर चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया इतने में ही सूचना पाकर घायल युवक के परिजन अस्पताल पहुंच गए उसके बाद समीपुर के चिकित्सकों ने उसे गंभीर देखते हुए बिजनौर चिकित्सालय रेफर कर दिया। परिजन जब उसे बिजनौर संयुक्त चिकित्सालय ले गए वहां चिकित्सकों ने रवि कुमार को मृत घोषित कर दिया गया। मोटरसाइकिल गिरने का कारण लोग स्पष्ट नहीं बता पा रहे किसी का कहना है की मोटरसाइकिल के ब्रेक चिपक गए थे कोई कह रहा है कि जानवर सामने आ गया था उसके बाद घटना घटित हो गई मृतक शादीशुदा था एक बच्चे का बाप था।
बिजनौर में बाइक अनियंत्रित होने से हुई दुर्घटना, युवक की मौके पर मौत
