बिजनौर जनपद में एक युवक की हरकत के कारण ट्रेन कई घंटे स्टेशन पर खड़ी रही, साथ ही पूरे प्रशाशन को भी स्टेशन पहुंचना पड़ा। दरअसल ट्रेन में सवार एक युवक ने ट्रेन के गार्ड को एक पत्र दिया। जिसमें लिखा था कि उसकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है और कई बार शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। इस कारण आज वो ट्रेन के डिब्बे में ही पेट्रोल डालकर आत्मदाह करेगा। पत्र पढ़ते ही गार्ड ने अधिकारियों को इसकी सूचना दी और ट्रेन को बिजनौर स्टेशन पर करीब सुबह 10 बजे रोक लिया गया। इस दौरान डिब्बे में सवार चार अन्य यात्री भी स्टेशन पर ही उतर गए। युवक ने डिब्बे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और आत्मदाह की चेतावनी दी। सूचना पर एसडीएम और सीओ अपनी पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड के साथ स्टेशन पर पहुंचे।
करीब ढ़ाई घंटे तक चली बातचीत और युवक की समस्याओं के निस्तारण के आश्वासन के बाद साढ़े 12 बजे युवक ने डिब्बे का दरवाजा खोला और पेट्रोल की बोतल पुलिस के हवाले की। फिलहाल युवक RPF की हिरासत में हैं। युवक की हरकत के चलते तीन घंटे तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही। बाद में दोपहर एक बजे ट्रेन को नजीबाबाद के लिए रवाना किया गया।