पौड़ी जनपद के थलनदी में गेंद मेले का आयोजन हर वर्ष की तरह धूमधाम से हुआ। थलनदी गेंद मेले को देखने के लिए हर वर्ष दूर-दूर से लोग आते हैं। आज भी थल नदी गेंद मेले में कई विदेशी पर्यटक पहुंचे, जिन्होंने मेले का पूरा लुफ्त उठाया और सभी विदेशी पर्यटक गढ़वाली गीतों पर थिरकते नजर आए। वही आज के गेंद मेले में उदयपुर पट्टी ने बाजी मारी, ये मुकाबला शाम करीब साढ़े चार बजे तक चला।
थलनदी गेंद मेले में बड़ी संख्या में पहुंचे विदेशी पर्यटक, गढ़वाली गीतों पर थिरकते नजर आए
