लैंसडाउन की पावन धरती पर शहीदों की अमर वीरगाथाओं और उनके सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हुए आज शहीद सम्मान समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री ने लैंसडाउन पहुंचकर सबसे पहले अमर शहीद गब्बर सिंह नेगी मेमोरियल स्मारक पहुंचकर शहीद की प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने शहीदो की वीरता और बलिदान को नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लैंसडौन विधायक दिलीप सिंह रावत ने वीर सपूतों के पराक्रम और बलिदान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान शहीद सम्मान यात्रा की झलकियों पर आधारित विशेष वीडियो क्लिप भी प्रदर्शित की गयी, जिसने उपस्थित जनसमूह को शहीदों के गौरवशाली इतिहास और योगदान से अवगत कराया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अलग अलग जनपदों के शहीदों के आंगन की पवित्र मिट्टी से भरे ताम्र कलशों के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर वीर शहीदों की स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने एक मिनट का मौन रखकर शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। गौरतलब है कि इन ताम्र कलशों में एकत्रित शहीदों के आंगन की पावन मिट्टी को देहरादून में बन रहे भव्य सैन्य धाम में ले जाया जाएगा। इस दौरान सेना की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को गढ़वाल रेजीमेंट का रेजिमेंटल गीत स्मृति स्वरूप भेंट किया गया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री राजेंद्र अंथवाल, जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया, SSP लोकेश्वर सिंह, CDO गिरीश चंद गुणवंत, ADM अनिल सिंह गर्ब्याल, मेयर कोटद्वार शैलेन्द्र सिंह रावत, अध्यक्ष भाजपा कोटद्वार राज गौरव नौटियाल सहित बड़ी संख्या में शहीदों के परिजन, सैनिक, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी और आम जनता मौजूद रही।
“शहीद सम्मान समारोह” में CM पुष्कर सिंह धामी हुए शामिल, देहरादून में बन रहा भव्य सैन्य धाम
