पौड़ी शहर के चोपड़ा गधेरे में नगरपालिका द्वारा कूड़ा फेंके जाने के विरोध में आज स्थानीय लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और उनसे मुलाकात की। लोगों का कहना है कि चोपड़ा गधेरे में न सिर्फ़ कूड़ा, बल्कि मरे हुए जानवर भी फेंके जा रहे हैं, जिससे आवाजाही में दिक्कतों के साथ ही कई बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
नगरपालिका सभासद संगीता ने कहा कि अब तक कई नगरपालिका अध्यक्ष बदल चुके हैं, लेकिन कूड़े के निस्तारण की कोई ठोस व्यवस्था नहीं हो पाई है। शहर के बीच कूड़ा फेंके जाने से आम जनता लगातार परेशान हैं। वहीं स्थानिय व्यक्ति शिव प्रसाद रतूड़ी ने बताया कि कूड़े के समाधान को लेकर नगरपालिका और प्रशासन को कई बार कहने के बावजूद भी इसका समाधान नहीं हो पा रहा है, कहा कि यदि जल्द ही इसका समाधान नही होगा तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मामले में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि कूड़े को लेकर हो रही समस्या का समाधान जल्द ही किया जाएगा।