स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत थलीसैंण के विद्यालयों में चलाया स्वच्छता अभियान

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025) के अंतर्गत नगर पंचायत थलीसैंण द्वारा शनिवार को विभिन्न विद्यालयों में स्वच्छता संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया गया। नगर पंचायत की टीम ने रा०इ०का० थलीसैंण, सरस्वती शिशु मंदिर थलीसैंण, स्वामी ओंकारानंद दून पब्लिक स्कूल थलीसैंण, रा०प्रा०वि० कैन्यूर तथा रा०पू०मा०वि० कैन्यूर थलीसैंण में स्वच्छता प्रतियोगिता, पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया।

 

अधिशासी अधिकारी दीपक प्रताप ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आह्वान पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है। विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करना भविष्य की पीढ़ी को स्वस्थ समाज की ओर ले जाने का सबसे प्रभावी माध्यम है। हमें स्वच्छता को केवल अभियान न मानकर जीवनशैली का हिस्सा बनाना होगा। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत लगातार ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता प्रतियोगिता, पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिताओं में कुल 583 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

 

इस अवसर पर सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक और नगर पंचायत की टीम मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *