जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल की अध्यक्षता में आपदा पश्चात आवश्यकताओं के आकलन (पीडीएनए) सम्बन्धी बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़कों, निर्माण कार्यों, आवासीय क्षति तथा अन्य आवश्यक सेवाओं की समीक्षा की गयी। अपर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे प्रभावित क्षेत्रों की क्षति का सटीक आंकलन तैयार कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
उन्होंने कहा कि आकलन कार्य पूरी पारदर्शिता और प्राथमिकता के साथ किया जाय ताकि प्रभावित परिवारों और क्षेत्रों को समयबद्ध सहायता उपलब्ध करायी जा सके। साथ ही उन्होंने आपदा प्रबंधन के अंतर्गत राहत एवं पुनर्वास कार्यों में विभागों के बीच समन्वय बनाए रखने पर भी विशेष बल दिया।
इस अवसर पर पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, अधीक्षण अभियंता जल संस्थान प्रवीण सैनी, पेयजल मो. मीशम, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिव मोहन शुक्ला, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा, एसडीओ वन आयशा बिष्ट, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।