भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी पौड़ी ब्रांच के तत्वावधान में डीएवी इंटर कॉलेज पौड़ी में चल रही आपदा प्रबंधन और फर्स्ट एड प्रशिक्षण कार्यशाला के तीसरे दिन प्रतिभाग कर रहे छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन विभाग के प्रशिक्षकों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन का मॉक ड्रिल कराया गया। इस अवसर पर आपदा प्रबंधन विभाग पौड़ी के प्रशिक्षक किशन सिंह पंवार और विनोद सिंह नेगी ने विद्यार्थियों को आपदा से पूर्व, आपदा के दौरान और आपदा के बाद किये जाने वाले आवश्यक उपायों की विस्तृत जानकारी दी। छात्रों ने उत्साहपूर्वक मॉकड्रिल में भाग लिया और सीखे गए कौशलों का अभ्यास किया।
आपदा राहत प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न, स्टूडेंट्स को रेस्क्यू ऑपरेशन का मॉकड्रिल कराया
