नैनीडांडा में दो दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ डॉ० रघुनन्दन सिंह टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी द्वारा आज मंगलवार को विकासखण्ड नैनीडांडा में दो दिवसीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण जनजागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 

अकादमी के महानिदेशक बी.पी. पाण्डे के निर्देशन में आयोजित इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विभिन्न विभागीय अधिकारियों एवं कर्मियों को आपदा की स्थिति में प्रभावी रूप से कार्य करने हेतु प्रशिक्षित करना है। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी प्रमोद चन्द्र पाण्डे एवं सहायक खण्ड विकास अधिकारी रमेश चन्द्र नैनवाल की उपस्थिति में किया गया।

 

प्रशिक्षण में कार्यक्रम निदेशक डॉ० मंजू पाण्डे द्वारा आपदा प्रबन्धन के विभिन्न चरणों, भूकम्प सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा, भूस्खलन सुरक्षा एवं सर्पदंश निरोध के उपायों की जानकारी दी गयी। साथ ही बताया गया कि जनजागरुकता एवं प्रारम्भिक कार्यवाही से किस प्रकार आर्थिक, जन एवं पशुधन हानि को न्यूनतम किया जा सकता है।

 

इस अवसर पर डॉ० आशुतोष त्रिपाठी ने प्राथमिक चिकित्सा विषय पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया। वहीं अग्निशमन विभाग से रणधीर सिंह ने अग्निशमन, वनाग्नि रोकथाम उपायों की जानकारी प्रदान की।

 

इस अवसर पर पचास से अधिक प्रतिभागियों जिनमें ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, राजस्व उपनिरीक्षक, पी०आर०डी० स्वयंसेवक, रोजगार स्वयं सेवक आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *