कांग्रेस नेता कविंद्र इस्टवाल ने चौबट्टाखाल क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों की गैरहाज़िरी पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें अपनी आवाज बुलंद करने के लिए चुना था, लेकिन आज वे क्षेत्र से नदारद हैं और केवल खास लोगों तक सीमित होकर रह गए हैं। कविंद्र इस्टवाल ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी का जन्म दिवस मनाया जा रहा है, लेकिन इसी दिन पौड़ी के श्रीकोट में गुलदार ने मासूम रिया को अपना शिकार बना लिया। संयोग से आज ही दिवंगत बेटी रिया का जन्मदिन भी था। कहा कि दुख की इस घड़ी में न तो शासन-प्रशासन और न ही जनप्रतिनिधियों ने परिवार की सुध लेने की ज़रूरत समझी। उन्होंने चेतावनी दी कि जिस तरह उत्तराखंड में गुलदारों का आतंक लगातार बढ़ रहा है, जो आने वाले समय में ग्रामीण इलाकों से पलायन का मुख्य कारण बनेगा। जनता उम्मीद करती है कि उनके चुने हुए प्रतिनिधि उनके दुख-दर्द में शामिल हों, लेकिन उनकी अनुपस्थिति लोगों में गहरी नाराज़गी पैदा कर रही है।
पहाड़ में चुनाव जीतकर गायब हो जाते है नेता, क्षेत्र की समस्याओं की अनदेखी का भी आरोप। कवींद्र ने बोला हमला
