अग्निशमन टीम द्वारा अस्पताल एवं विद्यालय में चलाया गया अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम

🧯 फायर यूनिट टीम पौड़ी द्वारा सीएचसी पावों अस्पताल एवं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर श्रीनगर में अग्निसुरक्षा संबंधी व्यापक फायर रिस्क निरीक्षण किया गया। साथ ही अस्पताल व विद्यालय कर्मियों, स्कूली बच्चों को अग्निसुरक्षा उपकरणों के सही उपयोग का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।

 

✔️ अस्पताल के डॉक्टर, कर्मचारी व स्टाफ को अग्निकांड, घरेलू गैस विस्फोट जैसी आपात स्थितियों में बचाव के उपाय, प्राथमिक अग्निशमन यंत्रों का सही संचालन व सुरक्षा प्रोटोकॉल समझाया गया।

📊 अस्पताल व विद्यालय में उपलब्ध अग्निशमन यंत्रों का डेमोंस्ट्रेशन कर उनका व्यावहारिक प्रयोग भी करवाया गया।

 

✅ घरेलू LPG गैस सिलेंडर में आग लगने की स्थिति में बचाव के सरल व सुरक्षित उपायों को विशेष रूप से बताया गया।

 

📞 इसके अतिरिक्त सभी को किसी भी अग्निकांड आपात स्थिति में डायल 112 पर सूचना देने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि समय पर सहायता उपलब्ध हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *