इन दिनों कोटद्वार शहर में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हो गया है। जिसको लेकर विद्युत उपभोक्ताओ में आक्रोश है। ज्यादातर विद्युत उपभोक्ताओं का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिल पहले के मुकाबले कई गुना ज्यादा आ रहा है। जिसको लेकर आज सैकड़ों विद्युत उपभोक्ताओं UPCL कोटद्वार कार्यालय में नारेबाजी करते है, आम जनता को लूटने का आरोप लगाया है। वही पार्षद विपिन डोबरियाल ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर कोई भी कर्मचारी विद्युत उपभोक्ता पर दबाव नहीं बना सकता लेकिन, कोटद्वार में मीटर बदलवाने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है, इतना ही नहीं जनता को गुमराह करते हुए बताया कि अगर स्मार्ट मीटर नहीं लगवाए तो भारी जुर्माना लगाया जाएगा। जिस कारण लोगों को गलत जानकारी देकर जबरदस्ती मीटर बदले जा रहे है।
स्मार्ट मीटर लगने से जनता परेशान, विद्युत कार्यालय में किया प्रदर्शन
