पौड़ी DM ने रांसी और कंडोलिया स्टेडियम के निरीक्षण में खेल ढाँचे को बेहतर बनाने पर दिया जोरजिलाधिकारी पौड़ी स्वाति एस. भदौरिया ने आज रांसी स्टेडियम, कंडोलिया स्थित इंडोर बैडमिंटन कोर्ट, टेनिस कोर्ट और फुटबॉल मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही जूडो और बॉलीवॉल की सुविधा शुरू की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खेल सुविधाओं के रख-रखाव और बेहतर उपयोग पर विशेष जोर दिया। उन्होंने खेल अधिकारी को रांसी इंडोर बैडमिंटन कोर्ट परिसर के शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने, छात्रावास और खेल सामग्री की उपलब्धता की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। बैडमिंटन कोर्ट के निरीक्षण के दौरान जूडो हॉल में मैट और जूडो कोच के अभाव को देखते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हॉल में जूडो मैट के लिए धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी। साथ ही जूडो कोच की व्यवस्था कर कोचिंग भी शीघ्र शुरु की जायेगी।
रांसी और कंडोलिया स्टेडियम के निरीक्षण में खेल ढाँचे को बेहतर बनाने पर दिया जोर
