पौड़ी जिले में हाल ही में हुई भारी बारिश से बिजली, पानी और सड़कों को हुए नुकसान की भरपाई जल्द करने के निर्देश पर्यटन एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने संबंधित विभागों को दिए हैं। कलेक्ट्रेट सभागार पौड़ी में आयोजित आपदा समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जनता को राहत देने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाए। बैठक में लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई तथा अन्य विभागीय अधिकारियों को मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और यातायात बहाली पर प्राथमिकता से काम किया जाए। उन्होंने कहा कि बरसात से बाधित पेयजल और विद्युत आपूर्ति को भी तुरंत दुरुस्त किया जाए, ताकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों को असुविधा न हो। सतपाल महाराज ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आपदा से हुए नुकसान का पूर्ण आकलन कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए
आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्यों में तेज़ी, सतपाल महाराज ने की समीक्षा बैठक
