पौड़ी में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आज सोमवार को भाजपा और कांग्रेस, दोनों दलों के अधिकृत प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार, भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी रचना बुटोला और कांग्रेस की ओर से दीपिका इष्टवाल ने अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी.के. यादव ने बताया कि आज अध्यक्ष पद के लिए कुल दो नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं, जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए चार नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद सभी प्रत्याशियों के दस्तावेज सही पाए गए हैं। आरओ ने बताया कि मंगलवार को नाम वापसी का दिन निर्धारित है। यदि किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया, तो 14 अगस्त को जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी। और उसी दिन परिणाम घोषित होंगे प्रशासन ने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।
जिला पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज, दोनों दलों के प्रत्याशियों ने कराया नामांकन
