जनपद मुख्यालय पौड़ी सहित कोटद्वार में आज कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ शौर्य दिवस के रूप में मनायी गयी। कोटद्वार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी भूषण और विशिष्ट अतिथि गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट विनोद सिंह नेगी ने प्रतिभाग किया। वही शौर्य दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों ने देशभक्ति के नारों के साथ नगर में प्रभात फेरी निकाली। इसके बाद कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और शहीद आश्रितों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी और शहीद परिवारों को सम्मानित किया गया। वही पौड़ी में शहीद स्मारक एजेंसी चौक में स्थानीय विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष, जिलाधिकारी और SSP सहित अन्य अधिकारियों और पूर्व सैनिकों ने कारगिल युद्ध के शहीद वीर जवानों को पुष्प चक्र और श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम से पूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा एजेंसी चौक से कलेक्ट्रेट तक प्रभात फेरी निकाली गयी। इसके साथ ही कोटद्वार के कॉर्बेट कल्चर होटल में कारगिल में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को के लिए भोजन की व्यवस्था की गई, साथ ही दिव्यांग सेंटर में पढ़ने वाले बच्चों को भी लंच कराया गया।
कोटद्वार में शौर्य दिवस पर वीर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि। कई जगह कार्यक्रम का आयोजन
