जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति एस भदौरिया ने आयुष विभाग के मोहनचट्टी में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने औषधि वितरण कक्ष, पंचकर्म कक्ष, टेस्ट लैब और योग केंद्र का जायज़ा लिया। जो कि अव्यवस्थित रूप में पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराज़गी जताते हुए जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को निर्देशित किया कि यह स्थान एक वेलनेस सेंटर की तरह दिखना चाहिए। उन्होंने इस क्षेत्र को पंचकर्म हॉल, पंचकर्म सहायक, योग केंद्र, हर्बल एरोमेटिक गार्डन की समेकित योजना के साथ मिनी आयुर्वेद विलेज के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर में शौचालय, पेयजल व्यवस्था, रजिस्टर, ओपीडी एवं लैब की स्थिति का भी निरीक्षण किया और कहा कि केंद्र में बेहतर स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी रजिस्टर अलग-अलग बनाए जाएं और रिकॉर्ड को व्यवस्थित रूप से मेंटेन किया जाए
जिलाधिकारी ने मोहनचट्टी में आयुष्मान आरोग्य मंदिर और पटवारी चौकी का किया निरीक्षण
