15 अगस्त तक राशन कार्डों का सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश, अपात्र के कार्ड होंगे निरस्त

जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान राशन वितरण, गैस आपूर्ति, अंत्योदय योजना और उपभोक्ताओं की शिकायतों पर चर्चा की गई। आज हुई इस बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि राशन की गुणवत्ता की नियमित जांच सुनिश्चित की जाए, जिससे पात्र उपभोक्ताओं को गुणवत्तायुक्त खाद्यान्न मिल सके। उन्होंने निर्देशित किया कि 1 अगस्त से 15 अगस्त तक राशन कार्डों के सत्यापन के लिए अभियान चलाते हुए अपात्र व्यक्तियों के कार्ड निरस्त किए जाएं। जिसके बाद उपजिलाधिकारियों द्वारा रैंडम सत्यापन और समीक्षा भी की जाएगी। साथ ही उन्होंने घटतोली की शिकायतों की जांच कर उपभोक्ताओं को ठगे जाने से बचाने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन गोदामों में एक से अधिक स्थानों से गेहूं और चावल की आपूर्ति होती है, उन में एक ही स्थान से आपूर्ति के लिए प्रस्ताव शासन को प्रेषित करें, जिससे मॉनिटरिंग को सरल और पारदर्शी बनाया जा सके। उन्होंने गैस एजेंसियों के लिए वितरण रोस्टर बनाने के निर्देश दिए, ताकि दूर दराज के क्षेत्रों में भी गैस आपूर्ति नियमित अंतराल पर सुनिश्चित हो सके। इस दौरान ADM अनिल गर्ब्याल, जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रविन्द्र कुमार, विजय डोभाल, करण सिंह, पूर्ति निरीक्षक राकेश पंत, ज्योति नेगी, सचिन भट्ट, शैलेंद्र बडोला सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *