*भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण, राहत व पुनर्वास कार्य तेज*
*बाह बाजार ग्राम धुनारी में सड़क, बिजली-पानी बहाल, प्रभावितों को राहत राशि वितरित*
पट्टी कंडवालस्यू के बाह बाजार (देवप्रयाग पौड़ी साइड) ग्राम धुनारी बाह लगा खेड़ा में बीते 14 जुलाई को हुए भूस्खलन के बाद आज राजस्व विभाग, जिला आपदा प्रबंधन, विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग श्रीनगर, भू-विज्ञान विभाग एवं शहरी स्थानीय निकाय प्रबंधन प्रकोष्ठ (यूएलएमएमसी) की संयुक्त टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। विशेषज्ञों द्वारा प्रभावित क्षेत्र की स्थलाकृति (टोपोग्राफी) का आकलन करते हुए आगे की कार्ययोजना के लिए विस्तृत प्रतिवेदन तैयार किया जा रहा है।
संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट ने बताया कि भूस्खलन के कारण अवरुद्ध बाह बाजार–पुंडल–कोठी मोटर मार्ग को लोक निर्माण विभाग श्रीनगर द्वारा तीव्र गति से कार्य कर पुनः आवागमन के लिए खोल दिया गया है। साथ ही क्षेत्र में क्षतिग्रस्त विद्युत खंभों को हटाकर बिजली आपूर्ति बहाल की गई है तथा जल संस्थान द्वारा जलापूर्ति भी शुरू कर दी गई है। राजस्व विभाग द्वारा दैवीय आपदा राहत कोष से प्रभावितों को राहत राशि मौके पर ही वितरित की गई। जिसमें सुनीता देवी पत्नी पन्ना दास को 05 हजार, मुकेश मिश्रा पुत्र स्व. भगवती प्रसाद मिश्रा को 65 हजार, रजनीश मिश्रा पुत्र स्व. भगवती प्रसाद मिश्रा को 65 हजार, विपिन चंद्र मिश्रा पुत्र किशनलाल को 6500, प्रदीप सिंह गुसाईं पुत्र प्रताप सिंह गुसाईं को 2500 की धनराशि मौके पर ही दी गयी।
*प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया*
त्वरित गति से संज्ञान लेते हुए प्रशासन द्वारा घटना से प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है। साथ ही लोगों को सतर्क रहने और किसी भी प्रकार के खतरे की स्थिति में तुरंत सूचित करने को कहा गया है। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र की स्थलाकृति एवं समोच्च मानचित्रण (कंटूर मैपिंग) हेतु ड्रोन द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। इसके उपरांत क्षेत्र की भौगोलिक संवेदनशीलता का वास्तविक आकलन करते हुए खतरे को न्यूनतम करने और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएंगे। प्रशासन द्वारा ग्रामीणों यह भी आश्वासन दिया गया है कि राहत और पुनर्वास से संबंधित सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रता से पूरे किए जाएंगे।