कोटद्वार में पुलिस ने लाखों की स्मैक के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार, नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी

नशे के खिलाफ कोटद्वार में पुलिस का अभियान लगातार जारी है। जिसके तहत कल कोटद्वार इंस्पेक्टर रमेश तनवार के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस और सी0आई0यू0 की टीम ने रात्रि चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों नवीन रावत और सुमित नेगी के कब्जे से कब्जे से 15 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस टीम द्वारा दोनों अभियुक्तों को मानपुर कोटद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। साथ ही दोनों के खिलाफ NDPS ACT के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त नवीन रावत लालपुर का निवासी है और सुमित नेगी पदमपुर का निवासी है। जिनके पास से बरामद स्मैक की कीमत करीब साढ़े 4 लाख रुपए बताई गई है। SSP पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर जिले में सभी जगह नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *