आपदा परिचालन केंद्र का डीएम ने किया निरीक्षण, फोन न उठाने वाले अफसरों पर होगी सख़्त कार्रवाई

जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति एस. भदौरिया ने कल शनिवार को आपदा परिचालन केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौजूद आपदा उपकरणों और सैटेलाइट फोन का अवलोकन किया और उन्हें अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिये। साथ ही तहसील स्तर के अधिकारियों को भी आपदा उपकरण अलर्ट पर रखने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि आपदा की किसी भी स्थिति में त्वरित संप्रेषण और कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों से प्रतिदिन आपदा से संबंधित रिपोर्ट लेना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने को कहा। इसके साथ ही आपदा प्रबंधन अधिकारी को टेंट, स्ट्रेचर, रिमोट एरिया लाइट, तिरपाल समेत अन्य आवश्यक सामग्री की खरीद के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि राहत सामग्री की उपलब्धता समय रहते सुनिश्चित की जानी चाहिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों की लापरवाही पर सख़्त रुख अपनाते हुये कहा कि कई अधिकारी आपदा की स्थिति में फोन नहीं उठाते हैं, जो गंभीर लापरवाही है। इसके लिये उन्होंने संबंधित अधिकारियों को रैंडम कॉल कर चेक करने के निर्देश दिये। उन्होंने चेतावनी दी कि आपदा के समय यदि कोई अधिकारी फोन बंद रखता है या रिसीव नहीं करता है, तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।

डीएम ने निर्देश दिये कि हेलीपैड, जेसीबी ऑपरेटरों के मोबाइल नंबर और लोकेशन समेत अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं एक बुकलेट के रूप में तैयार की जाए और सभी संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध करायी जाये। साथ ही सचल दल वाहन में जीपीएस सिस्टम लगाने और जेसीबी मशीनों के जीपीएस की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *