जिलाधिकारी देहरादून सविन बसंल की अध्यक्षता में कल ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें 150 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें अधिकतर शिकायत भूमि विवाद, अतिक्रमण, अवैध कब्जे आपसी विवाद से सम्बन्धित प्राप्त हुई। इसके अलावा नगर निगम, श्रम विभाग, समाज कल्याण, एमडीडीए, जल संस्थान, सिंचाई, वन आदि विभागों से सम्बन्धित प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने भूमि विवाद से सम्बन्धित शिकायतों पर समस्त उप जिलाधिकारी और तहसीलदारों को निर्देशित किया इस प्रकार की शिकायतों पर मौका मुआवना कर फील्ड स्टॉप से प्राप्त हो रही रिपोर्ट का आंकलन करते हुए अपना मंतव्य लिख आख्या प्रेषित करें और खुद भी मौका मुआवना कर धरातल की स्थिति से अवगत होते हुए कार्यवाही करें। वहीं अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया अपने विभाग से प्राप्त शिकायतों और समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण करते हुए शिकायतकर्ता को सूचित किया जाए और अपने स्तर पर भी शिकायतों के निस्तारण की मॉनिटिरिंग करें। दिव्यांग फरियादी इजाजउद्दीन ने बेटी की शादी के लिए आर्थिक सहायता का अनुरोध किया जिस पर डीएम ने समाज कल्याण अधिकारी अधिकारी को 25 हजार की धनराशि देने के लिए कार्यवाही के निर्देश दिए। रीठामंडी निवासी फरियादी अतियी मन्नो को रोजगार के साथ उनकी बेटी को प्रोजेक्ट नंदा-सुनंदा से शिक्षा पुनर्जीवित की गई। वहीं फरियादी सत्यनारण ने अपनी शिकातय में बताया की उनका और यूनियन बैंक के बीच वाद लोक अदालत में निस्तारित हो गया है और उनके द्वारा बैंक को धनराशि जमा भी कर दी गई लेकिन बैंक इसे मान नही रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने यूनियन बैंक के प्रबन्धक को तलब किया और सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण से भी आवश्यक कार्यवाही के लिए पत्र प्रेषित किया। फरियादी संतोष गुप्ता, महेश उनियाल, बजुर्ग शाकुम्बरी देवली को विधिक सलाह और निःशुल्क वकील उपलब्ध कराने के लिए सचिव विधिक सेवा प्रधिकरण को पत्र लिखा।
DM ने जनसुनवाई में सुनी समस्याएं, ज्यादातर का मौके पर हुआ निस्तारण
