*न्यायालय पौड़ी, श्रीनगर, कोटद्वार, लैंसडाउन और धुमाकोट ने चलाया स्वच्छता अभियान*
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देश और जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के आदेशानुसार रविवार को जनपद के सभी न्यायालय परिसरों में वृहद् स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह अभियान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के तत्वावधान में स्वास्थ्य, शिक्षा, नगर पालिका, वन एवं पुलिस विभाग के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया गया।
जिला न्यायालय परिसर पौड़ी में जिला जज अजय चौधरी ने सभी न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों को एकत्र कर स्वच्छता की शपथ दिलायी। इसके बाद न्यायालय परिसर में व्यापक साफ-सफाई की गयी। इसके अलावा श्रीनगर, कोटद्वार, लैंसडौन और धुमाकोट स्थित बाह्य न्यायालय परिसरों में भी समान रूप से यह स्वच्छता अभियान चलाया गया। सभी जगह अधिकारियों और कर्मचारियों ने परिसर की साफ-सफाई कर आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
जिला जज अजय चौधरी ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और अधिवक्ताओं को कहा कि यह अभियान अपनी दिनचर्या में आत्मसात करें। यदि हर व्यक्ति अपने कार्यस्थल और आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लें तो स्वच्छ भारत का सपना साकार होना निश्चित है।
इस अवसर पर जिला न्यायाधीश अजय चौधरी, प्रधान न्यायाधीश राहुल गर्ग, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लक्ष्मण सिंह, सिविल जज (सीनियर डिवीजन) नेहा कय्यूम, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अकरम अली, सिविल जज न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतीक मथेला, सिविल जज (जूनियर डिवीजन) प्रतीक्षा केसरवानी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी विनय कुमार त्यागी, नगर पालिका के प्रभारी अधिशासी अधिकारी रमेश दत्त पाठक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।