आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को दिये गए नियुक्ति पत्र

प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने आज पौड़ी और रूद्रप्रयाग जिले की नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार महिला सशक्तिकरण को लेकर पूरी गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है और आंगनबाड़ी व्यवस्था को सशक्त करने के लिए राज्यभर में 7052 पदों पर भर्ती की गयी है, जिनमें 722 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां और 6330 सहायिकाएं शामिल हैं। आज शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री का पद केवल रोजगार नहीं, बल्कि सेवा और समाज के प्रति उत्तरदायित्व का प्रतीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *