पोखड़ा ब्लॉक बना नवाचार और जागरुकता का केंद्र, वरिष्ठ अधिकारियों ने वैज्ञानिक खेती और आत्मनिर्भर कृषि पर दिया जोर

भारत सरकार के ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के अंतर्गत पोखड़ा ब्लॉक में आज कृषक संवाद और जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें किसानों को जैविक खेती, जल प्रबंधन, यंत्रीकरण, एफपीओ, बागवानी, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, फसल बीमा और पीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई। उपसचिव कृषि विस्तार, भारत सरकार अनूप सिंह बिष्ट ने नवाचारी कृषि अपनाने पर बल देते हुए उत्पादन लागत घटाने और उपज का अधिक मूल्य प्राप्त करने को प्राथमिकता बताया। उन्होंने डिजिटल अवसंरचना मिशन जैसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से किसानों को सीधे बाजार से जोड़ने की जरूरत पर बात की। इस दौरान मुख्य कृषि अधिकारी विकेश यादव ने पहाड़ी महिलाओं की कृषि में भूमिका को रेखांकित करते हुए सिंचाई, फलदार पौधों और तकनीकी प्रशिक्षण पर चर्चा की। उन्होंने राजस्व विभाग से खतौनी समस्याओं का समाधान भी सुनिश्चित करने की बात कही।

 

भरसार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. परविंदर कौशल ने किसानों को उत्तम बीज, मिट्टी परीक्षण, बाजार व्यवस्था, प्रसंस्करण और प्रशिक्षण के जरिये आय बढ़ाने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *