कोटद्वार की बेटी अनन्या रावत ने क्षेत्र का रोशन किया है। जिन्हें आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस दौरान ऋतु खण्डूडी ने कहा कि अनन्या रावत ने मई 2025 में श्रीलंका में आयोजित दक्षिण एशियाई सेस्तोबॉल चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम में शामिल होकर देश, प्रदेश और विशेष रूप से कोटद्वार का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित किया है। कहा कि यह उपलब्धि हम सभी के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने बताया कि अनन्या वर्तमान में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की क्लास 10th की छात्रा हैं और इतनी कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करना प्रशंसनीय है। इससे पहले भी अनन्या कई नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा चुकी हैं।
अनन्या रावत ने किया क्षेत्र का नाम रोशन, विधानसभा अध्यक्ष ने किया सम्मानित
