कोटद्वार में पुलिस ने गौ मांस की तस्करी करने वाले को गिरफ्तार किया है। कल सुबह एक व्यक्ति यूपी के जनपद बिजनौर से कोटद्वार में संदिग्ध मांस लेकर कोटद्वार आ रहा था, जिसका गौ सेवकों द्वारा पीछा किया गया। इस दौरान वो अपनी मोटर साइकिल और मांस से भरा बैग छोड़ गया था। इस मामले में पुलिस द्वारा बताया गया कि कल क्षेत्र के गौ सेवकों द्वारा तहरीर दी गई कि कल एक व्यक्ति दिल्ली फार्म की तरफ से गौमांस लेकर कोटद्वार आ रहा था जिस पर उनके द्वारा मोटर साइकिल सवार का पीछा किया गया, इस दौरान देवी रोड के पास मोटर साइकिल सवार तस्कर फिसल कर गिर गया और उसके पीछे लदा मांस सड़क पर बिखर गया। इसी बीच मोटर साइकिल सवार मौके से भाग निकला। इस सम्बन्ध में पुलिस ने उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया और फरार हुए अभियुक्त अफजल कुरैशी, निवासी- बिजनौर को आज दिल्ली फार्म निकट कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। जिसे कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने गौ मांस तस्कर को किया गिरफ्तार। पहुंचा जेल
