बाल विवाह जागरूकता अभियान के अंतर्गत पाबौ के सिमखेत गांव में चौपाल आयोजित, आमजन को दी गयी महत्वपूर्ण जानकारी

बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के विरुद्ध जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आज ग्राम सिमखेत, विकासखंड पाबौ में एक विशेष चौपाल का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को बाल विवाह निषेध अधिनियम, पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं विभागीय सहायता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

चौपाल में बताया गया कि बाल विवाह न केवल एक दंडनीय अपराध है, बल्कि यह बच्चों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास में भी गंभीर बाधा उत्पन्न करता है। इसके अलावा, पॉक्सो अधिनियम की कानूनी धाराओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गयी, ताकि वे बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों की पहचान कर सकें और समय पर कार्रवाई कर सकें।

इस जनजागरुकता अभियान में ग्राम प्रधान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, और अन्य सामुदायिक प्रतिनिधि भी सक्रिय रूप से शामिल हुए। सभी ने मिलकर बाल विवाह रोकने तथा बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने का संकल्प लिया।

चौपाल का उद्देश्य था कि बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई के विरुद्ध समाज को संगठित कर एक मजबूत संदेश दिया जाए।

कार्यक्रम का समापन ग्रामीणों से यह आह्वान करते हुए किया गया कि वे बाल विवाह रोकने में प्रशासन का सहयोग करें और अपने क्षेत्र को एक सुरक्षित, शिक्षित और सशक्त बाल समाज की ओर अग्रसर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *