विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने आज कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में टीबी रोग से पीड़ित लोगों को राशन वितरण करने के साथ ही उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “टीबी मुक्त भारत” के संकल्प को साकार करने के लिए खंडूड़ी परिवार की संस्था जय दुर्गा सामाजिक संस्था द्वारा कोटद्वार विधानसभा के टीबी रोगियों को गोद लिया गया है। जिसमें उनकी देख रेख का जिम्मा ऋतु खंडूड़ी भूषण ने खुद ही लिया है। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने बताया कि हमे अपने आसपास साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए, गंदगी से बचना चाहिए है और स्वास्थ्य शरीर के लिए स्वच्छ भोजन पानी लेना चाहिए, जिससे इस तरह की बीमारियों से बचा जा सके। विधानसभा अध्यक्ष ने पीड़ितों को टीबी रोग में काम आने वाले राशन जैसे अंडे, प्रोटीन और साबूत अनाज वितरित किया। और आगे भी सहयोग करते रहने की बात कही।
टीबी रोगियों को बांटा गया राशन, “टीबी मुक्त हो देश” संकल्प की ओर बढ़ते कदम
