कोटद्वार में कोतवाली पुलिस ने तांत्रिक विद्या और जादू टोने के नाम पर डराकर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। कुछ दिन पहले जय प्रकाश नाम के व्यक्ति ने कोतवाली कोटद्वार पर तहरीर देते हुए बताया कि अनिल,चेतराम,अशोक,दिनेश, भगत, सोनू, राजकुमार और राजीव शर्मा द्वारा उनकी पत्नी को पितृ दोष और ऊपरी हवा के नाम पर डराकर और परिवार को मारने की धमकी देकर अलग-अलग स्थानों पर बुलाते हुए अब तक 40 लाख 75 हजार रुपये की ठगी की है। जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और SSP लोकेश्वर सिंह द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए इसके जल्द निस्तारण के लिए टीम गठित करने को कहा। जिसके बाद कोटद्वार कोतवाल रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। और सबूतों के आधार पर मामले की पुष्टि होने पर सर्विलांस की मदद से इस घटना के तीन नामजद अभियुक्त अनिल,चैतराम और दिनेश जोशी को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया जिन्हें कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में तीनों ने बताया कि वो पूजा पाठ, तात्रिंक विद्या और भूत-प्रेत हटाने के नाम पर लोगों में डर पैदा करके पैसा लेते है। पुलिस ने आम जनता से इस तरह के लोगों से सावधान रहने की अपील की है।
तांत्रिकों के गिरोह का खुलासा। तीन लोग हुए गिरफ्तार
