कोटद्वार PG कॉलेज के रेड क्रॉस दिवस पर “ऑन द साइड ऑफ ह्यूमैनिटी” विषयक व्याख्यान संपन्न

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में आज दिनांक 8 मई 2025 को रेड क्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में “On the Side of Humanity” विषय पर एक प्रेरणादायक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. अब्दुल वहाब ने रेड क्रॉस के वैश्विक योगदान पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को इसके साथ जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 डी0 एस नेगी ने कहा, “रेड क्रॉस एक आंदोलन है जो हमें हर परिस्थिति में मानवता के पक्ष में खड़ा होना सिखाता है। यदि छात्र जीवन से ही सेवा का संस्कार विकसित किया जाए, तो समाज में सकारात्मक बदलाव निश्चित है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रो0 प्रीति रानी ने कहा, “रेड क्रॉस के सिद्धांत हमें यह सिखाते हैं कि जाति, धर्म, भाषा या राष्ट्रीयता से ऊपर उठकर मानवता की सेवा करनी चाहिए। आज की दुनिया को सबसे ज़्यादा ज़रूरत उसी भाव की है जो रेड क्रॉस दर्शाता है — करुणा, सहानुभूति और निःस्वार्थ सेवा।”

 

महाविद्यालय की रेड क्रॉस प्रभारी डॉ. मीनाक्षी वर्मा ने रेड क्रॉस की स्थापना दिवस 2025 पर रेड क्रॉस के महासचिव द्वारा दिया गया संदेश पढ़ा और कहा कि “रेड क्रॉस सिर्फ एक संस्था नहीं, बल्कि यह मानवीय संवेदनाओं का प्रतीक है। इसका उद्देश्य न केवल पीड़ितों की सहायता करना है, बल्कि समाज में सेवा भावना का प्रसार करना भी है।”

 

रेड क्रॉस की सहसंयोजक डॉ0 अंशिका बंसल ने रेड क्रॉस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए रेड क्रॉस के संस्थापक हेनरी डयूनेट के जीवन काल से छात्र-छात्राओं को परिचित कराया।

डॉ चंद्रप्रभा कडंवाल ने विद्यार्थियों को मानव सेवा के कार्यों में अग्रसर होने का आह्वान किया।

महाविद्यालय की एनएसएस प्रभारी डॉक्टर सरिता चौहान ने कहा कि “जब हम किसी के लिए खड़े होते हैं तो यह केवल उसके लिए खड़े नहीं होते बल्कि- मानवता के लिए खड़े होते हैं”

 

अंत में डॉ बिशन लाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह दिन याद दिलाता है कि मानवता किसी देश या संस्था की बपौती नहीं, बल्कि हम सभी की जिम्मेदारी है ।

 

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार रखे और मानव सेवा पर केंद्रित लघु भाषण प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर डॉ जूनिष कुमार, डॉ संदीप कुमार, डॉ चंद्रप्रभा भारती, डॉ ममता रावत, डॉ हीरा सिंह, डॉ मनोरथ प्रसाद नौगाई, मुकेश जदली, मुकेश कंडारी एवं रेड क्रॉस के स्वयंसेवियो और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *