कोटद्वार के पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्यवाही की है। SSP पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर कोटद्वार इंस्पेक्टर रमेश तनवार के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम और सी.आई.यू. टीम द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सिद्धबली बैरियर के पास एक कार की तलाशी ली गई, जिसमे तीन व्यक्तियों सतेन्द्र रावत, रोहित डोबरियाल और भास्कर नेगी के कब्जे से 804 ग्राम चरस बरामद की गई, जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर तीनों को गिरफ्तार कर बरामद माल को सील कर दिया। इनमें से भास्कर नेगी के खिलाफ पहले भी NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है, साथ ही बाकी दोनों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटायी जा रही है। पुलिस टीम द्वारा तीनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। साथ ही कार को भी सीज कर दिया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त सतेन्द्र सिंह ईसाई रोड निम्बूचौड़ का निवासी है, रोहित डोबरियाल मावाकोट का रहने वाला है और भास्कर नेगी भी नींबू चौड़ का निवासी बताया गया है।
पुलिस ने तीन नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, कार भी सीज
