FDA ने किया वर्कशॉप का आयोजन, व्यापारियों को एक्ट में बदलाव की जानकारी दी

कोटद्वार में आज फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जहां कोटद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसियेशन के सभी सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर फूड सेफ्टी गढ़वाल मंडल राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर आम जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सभी जगह ग्राहकों और व्यापारियों को जागरूक करने के लिए इस तरह के कार्यकमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे व्यापारियों को फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट में समय समय पर हुए बदलाव की जानकारी दी जा रही है। वही इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से जजेस की टीम द्वारा भी निरीक्षण किया जा रहा है। बताया कि सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स अपने स्टोर और गोदाम में एक्सपायरी डेट का सामान अलग रखे और हर फूड प्रोडक्ट का बिल जरूर ले। चारधाम यात्रा के संबंध में कहा कि इस दौरान देश विदेश से आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को उच्च गुणवत्ता के फूड प्रोडक्ट उपलब्ध कराए, देवभूमि में आने वाले अतिथियों का सम्मान करने के साथ ही उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखे। कुट्टू के आटे के लिए सख्त निर्देश देते हुए कहा कि की कुट्टू के आटे को खुला बिल्कुल भी न बेचे। जिसपर सभी व्यापारियों ने अपनी सहमति जताते हुए बताए गए सभी नियमों का पालन करने की बात कही। इस दौरान कोटद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष दिनेश ऐरन, महासचिव श्याम सुंदर अग्रवाल और कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल सहित सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *