जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में आज कोटद्वार में सभी मुस्लिम संगठनों ने मिलकर आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन किया। वही घटना के अगले दिन कोटद्वार बाजार भी बंद रखा गया। आज कोटद्वार जामा मस्जिद से इस आतंकवादी हमले पर शोक व्यक्त करते हुए सभी मुस्लिम संगठनों को एकजुट होकर जामा मस्जिद पहुंचने का ऐलान किया गया। जिसके बाद बड़ी संख्या में सभी ने जामा मस्जिद से होते हुए झंडाचौक पर आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने के साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले लेने को कहा।
कोटद्वा बड़ी संख्या में मुस्लिम संगठनों ने आतंकवाद के खिलाफ किया प्रदर्शन
