फायर सर्विस मुख्यालय के आदेश व श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल के आदेश **अग्निशमन सेवा सप्ताह 2025 ** के क्रम में
*आज दिनांक 15-04-2025 को फायर स्टेशन कोटद्वार* द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह-2025 को जोर शोरो से मनाते हुए आज सप्ताह के दूसरे दिवस के अवसर पर अग्निशमन अधिकारी कोटद्वार श्री रमेश चंद्र द्वारा अपनी टीम को साथ मे लेकर कोटद्वार क्षेत्र के औद्योगिक इकाइयों में अग्नि दुर्घटना के रोकधाम के बारे में औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी दी गयी तथा मेसर्स एकम्स हेल्थकेयर सिगड्ड़ी ग्रोथ सेन्टर कोटद्वार में जाकर कंपनी के कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्रों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया तथा खुले में आग लगा कर फोम टेंडर से आग बुझाकर फायर डेमो दिया गया व औधोगिक संस्थानों में आपातकाल में बचाव योजना पर चर्चा कर उचित दिशा निर्देश देकर व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।