डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती पर विभिन्न कार्यकमों का हुआ आयोजन

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज भारत रत्न डॉक्टर भीम राव आंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। जहां उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि हमें डॉक्टर भीम राव आंबेडकर के जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है उन्होंने समाज और महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने के साथ ही देश को आजादी दिलाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है। इस दौरान वार्ड नं० 27 में शिवराजपुर के खूनीबड़ गांव में अनुसूचित बाहुल्य क्षेत्र में बरात घर की मरम्मत के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपए देने को कहा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमें डॉक्टर भीम राव आंबेडकर के जीवन से सीखना होगा कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाए , जिससे वो भी आगे चलकर कर देश सेवा कर सके। इस कार्यक्रम के बाद उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस गर्ल्स हॉस्टल में पहुंचकर वहां रह रही जरूरतमंद बच्चियों को मिठाई बांटकर उनके साथ डॉक्टर भीम राव आंबेडकर की जयंती को मनाया। इस दौरान जिलाध्यक्ष राज गौर नौटियाल , मेयर कोटद्वार शैलेंद्र सिंह रावत ,कार्यक्रम संयोजक अनीता आर्य , नगर अध्यक्ष विकाशदीप मित्तल सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *