SSP पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर कोटद्वार कोतवाली पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। जिसके क्रम में कोटद्वार इंस्पेक्टर रमेश तनवार के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस और CIU टीम द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध प्रतीत होने पर एक व्यक्ति को रोका, जिसके पास से चेकिंग के दौरान करीब 5 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई गई है। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त का नाम इमरान है, जो लकड़ी पड़ाव कोटद्वार का निवासी है। जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर बरामद स्मैक को सील किया गया। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पौड़ी जनपद में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है।
डेढ़ लाख रुपए की स्मैक के साथ इमरान गिरफ्तार, नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी
