छात्र छात्राओं ने सीखे दुग्ध उत्पादन, मुर्गी पालन, मछली पालन और वर्मीकंपोस्ट संबंधी रोजगार के गुर

राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में कल उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा विभाग एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद, गुजरात के संयुक्त तत्वाधान में संचालित देवभूमि उद्यमिता योजनांतर्गत उद्यमिता विकास कार्यक्रम (ई.डी.पी.) के दसवें दिवस में महाविद्यालय के देवभूमि उद्यमिता केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ० विनय देवलाल एवं डॉ0 उषा सिंह द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम के प्रथम एवं द्वितीय सत्र में कोटद्वार क्षेत्र के सफल उद्यमी श्री कमल सिंह रावत ने अपने उद्यम से संबंधित अनुभव छात्र-छात्राओं से साझा किये। उन्होंने अपने उद्यम – दुग्ध उत्पादन, मुर्गी पालन, मछली पालन, वर्मीकंपोस्ट, गाय के गोबर से खाद तैयार करने , गोमूत्र से फसलों पर छिड़काव हेतु स्प्रे तैयार करने के बारे में विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में डॉ0 विनय देवलाल ने तृतीय व चतुर्थ सत्र में उपलब्धि प्रेरणा प्रशिक्षण द्वारा छात्र छात्राओं को अपने कौशल और व्यवहार को बेहतर बनाने की क्षमता के रूप जानने का प्रशिक्षण दिया ताकि वे अपनी उच्चतम क्षमता का दोहन कर सकें, प्रशिक्षण में उन्होंने प्रतिभागियों के छः छः के ग्रुप बनाकर उन्हें ग्रुप एक्टिविटी दी जिससे वह अपने क्षमताओं का प्रयोग कर दिए गए टास्क को निश्चित समयावधि में पूर्ण कर सकें,उन्होंने प्रशिक्षण के उद्देश्यों के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि उपलब्धि प्रेरणा प्रशिक्षण एक शक्तिशाली उपकरण है जो व्यक्तियों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने और सफल होने के लिए प्रेरित कर सकता है. यह प्रशिक्षण व्यक्तियों को उनकी कार्यक्षमता, प्रदर्शन, आत्म-विश्वास और नवाचार क्षमता में सुधार करने में मदद करता है। कार्यक्रम का संचालन देवभूमि उद्यमिता विकास केंद्र की सदस्य डॉ० उषा सिंह द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *