कोटद्वार में कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने मोबाइल टावर लगाने और फर्जी आईडी से बैंक अकाउंट खोलकर लाखों की ठगी करने वाले गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कुछ दिन पहले कोटद्वार निवासी मनबर सिंह नेगी ने कोतवाली पुलिस को बताया था कि उनके साथ टावर लगाने के नाम पर 8 लाख की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गयी है। जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और SSP पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर कोटद्वार इंस्पेक्टर रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा बैंक खातों की डिटेल और अन्य जांच करने पर पाया कि हरियाणा का एक गैंग मोबाइल टावर लगाने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है, इस गैंग के 2 सदस्यों भूपेन्द्र और छोटू के द्वारा मनबर सिहं से ठगी की गई। जिन्हें पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। जांच में पुलिस ने पाया कि इन लोगों ने फर्जी आईडी से अलग-अलग बैंको में करीब 20 से ज्यादा खाते खुलवाये गये हैं और फर्जी आई0डी0 पर सिम लेकर खातों से लिंक किया गया है। जिसके बाद ये लालच देकर लोगों को मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करते है। वही आज कोर्ट के आदेश पर दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान अभियुक्तों से कई बैंक खातों की लिस्ट, टावर लगाने के फर्जी और लुहावने प्लान, 2 आधार कार्ड, 5 बैंक स्लिप, 3 मोबाईल फोन, 6 सिम कार्ड, 1 एटीएम कार्ड और 50 हजार रुपये नगद पाए गए।
टावर लगाने के नाम पर 8 लाख की धोखाधड़ी करने वाले 2 लोग गिरफ्तार
