कोटद्वार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS ने नव वर्ष प्रतिपदा के पावन अवसर आज रविवार पर को भव्य पथ संचलन का आयोजन किया। इस संचलन का आरंभ सरस्वती शिशु मंदिर जानकी नगर से होते हुए नगर के मुख्य मार्गों पर किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में भाग लिया। नव वर्ष प्रतिपदा हिंदू नववर्ष का प्रथम दिन है। इसके महत्व को रेखांकित करते हुए इस पथ संचलन का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत भगवा ध्वज के साथ अनुशासित रूप से कदमताल करते स्वयंसेवकों ने नगर में उत्साह और राष्ट्रभक्ति का संचार किया। इस अवसर पर RSS के स्थानीय पदाधिकारियों ने नव वर्ष प्रतिपदा के महत्व पर प्रकाश डाला, साथ ही भारतीय संस्कृति और परंपराओं को अक्षुण बनाए रखने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को अपनी संस्कृति से जोड़ने और उनमें राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
हिंदू नववर्ष पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का भव्य पथ संचलन
