कोटद्वार में कोतवाली पुलिस ने सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह की महिला को गिरफ्तार किया है। कुछ दिन पहले कोटद्वार निवासी मयंक नेगी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि दिल्ली निवासी सतीश कुमार और राजकुमार बैनर्जी उर्फ सुब्रुतो राय द्वारा उन्हें रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र और रेलवे का आई कार्ड देकर वादी से 30 लाख 70 हजार रुपए की ठगी की हैं। इस मामले में पुलिस ने आरोपी अभियुक्त सतीश कुमार, सुभब्रत राय और छोटू पासवान की गिरफ्तारी करने के बाद से ही ठगी में शामिल महिला बंगाल निवासी मंजू देवी की तलाश लगातार जारी थी। SSP लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम महिला की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी, जिसके बाद अब ठगी में शामिल महिला मंजू देवी को धनबाद झारखण्ड से गिरफ्तार किया गया।
कोटद्वार में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह की महिला साथी गिरफ्तार
