पौड़ी जनपद के राजकीय महाविद्यालय उफरैखाल में यूथ रेडक्रास इकाई प्रारम्भ

पौड़ी जनपद के राजकीय महाविद्यालय उफरैखाल मे 30 छात्र छात्राओ के साथ, यूथ रेडक्रास इकाई का प्रारम्भ हो गया है। इस अवसर पर यूथ रेडक्रास के नोडल अधिकारी अरूण कुमार ने छात्र छात्राओ को रेडक्रास के इतिहास, उसके महत्व तथा भविष्य मे उपयोगिता के बारे मे जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार ने छात्र छात्राओ को सम्बोधित करते हुएँ देश सेवा मे सहयोग करने तथा पाठ्य सहगामी क्रायाकलापो के बारे मे तथा उनके महत्व पर प्रकाश डाला। डाँ. उमा आर्या ने छात्र छात्राओ को समान नागरिक संहिता तथा समाज मे कानूनो के पालन की जानकारी प्रदान की। विकास राणा ने विश्व जल दिवस के अवसर पर जल की उपयोगिता तथा ग्लोबल वार्मिंग पर प्रकाश डाला। शिवेन्द्र सिंह ने जीवन मे अनुशासन तथा उसके महत्व पर छात्र छात्राओ को जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर छात्र छात्राओ नै प्रागंण विकास कार्यक्रम, स्वच्छता कार्यक्रम तथा परिसर विकास कार्यक्रम मे भी भाग लिया। इस अवसर पर उमेश कुमार, बलवन्त सिंह, पंकज रावत, विजयराज सहित 30 छात्र छात्राएँ तथा महाविद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *